हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: 15 मई तक गांवों एवं ढाणियों में बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने के दिए निर्देश
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुगमता से मिलें, इस दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और उन्हें चरणबद्घ ढंग से लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड स्तर पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।
वे शुक्रवार को गांव तलवंडी रूक्का पीएचसी में विभाग द्वारा लगाए गए आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने के पश्चात स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने गांव के समाज सेवी नरेश भाटी द्वारा नव-निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी उद्घाटन किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सरकार द्वारा जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत संबंधित व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पैनल पर निजी अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों में करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, तंबाकु नियंत्रण, मलेरिया/डेंगू, फार्मेसी, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम तथा आयुष विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों में नागरिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। चिकित्सकों ने डिप्टी स्पीकर को अवगत करवाया कि टेली-कंसल्टेशन ई-संजीवनी के माध्यम से रोगियों को पीजीआई रोहतक, चंडीगढ़ और सिविल अस्पताल हिसार के चिकित्सकों के साथ रोगियों को सलाह एवं बीमारी के उपचार बारे बातचीत करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
डिप्टी स्पीकर ने ग्राम वासियों द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र पर कहा कि नई भर्ती होने के उपरांत पीएचसी में एक डॉक्टर लगाने, हिसार से तलवंडी रूक्का बस सेवा शुरू करने, डिस्ट्रीब्यूट्री के अधूरे कार्य को पूरा करवाने, जलघर की पाइप लाइन को ठीक करवाने, जोहड़ में पानी ड़ालने के लिए नाले का निर्माण करवाने, गंदे पानी की निकासी व नालियों की मरम्मत करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को घरेलू एवं ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आगामी 15 मई तक गांवों एवं ढाणियों में बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से गौशाला में चारे के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। मेले में आशा वर्करों द्वारा एनीमिया मुक्त हरियाणा एवं कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रस्तुति दी गई।
सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने डिप्टी स्पीकर का स्वागत करते हुए मेले में लोगों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बालसमंद, सोरखी व मिर्चपुर में स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, डॉ तरुण, डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ अरूणा गर्ग, डॉ अमित मलिक, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया, समाजसेवी सुगना देवी, नरेश भाटी, रोशन भाटी, जगदीश, रामदेव आर्य, अशोक मितल, कुलदीप जांगडा, जगदीश राथोड़, नंबरदार सुरेश, सुशील बगालिया, धर्मबीर सहारण, रोहतास भाटी, ओमप्रकाश सहित अनेक चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 29 April, 2022