बहन कुमारी सैलजा ने त्यागपत्र देकर साबित किया कि पद पार्टी से ऊपर नहीं-एडवोकेट खोवाल

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष एवं चार कार्यकारी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्तियों पर बधाई देते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के कार्यकाल की खुले दिल सराहना की है। इसके साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि नवनियुक्त पदाधिकारी बहन कुमारी सैलजा द्वारा हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए संगठन को मजबूत करने की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को हिसार कोर्ट कॉम्पलेक्स में जिलाध्यक्ष एडवोकेट रतन सिंह पानू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा ने ऐसे वक्त में अपने पद से त्यागपत्र देकर अपने उस वचन को पूरा कर दिया कि पद पार्टी से ऊपर नही हैं। उन्होंने पार्टी हित में अपने पद का जो त्याग किया है, वह अपने आप में एक बहुत बड़ी मिसाल है। कुमारी शैलजा ने नई टीम को बधाई देकर भी कांग्रेस पार्टी की एकता का संदेश दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हर वर्ग का साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया और गठबंधन सरकार के हर गलत फैसले का खुलकर विरोध किया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुमारी सैलजा जैसी सुलझी हुई नेता व उनके आदर्शवाद के कारण ही आज कांग्रेस का आम कार्यकर्ता अपने आप को कांग्रेस के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त टीम बहन जी के मिशन को आगे बढाने का काम करेगी। कांग्रेस का परपंरागत वोट दलित और पिछड़ा वर्ग है, जो कांग्रेस पार्टी से छिटका हुआ था उसे वापिस लाने में जो काम कुमारी सैलजा ने किया है । उसको और आगे बढ़ाना व साथ लेकर चलना नई टीम के लिए बहुत जरूरी है।
बॉक्स- कांग्रेस को कमजोर करने की बजाए एकजुट करने की जरूरत
बैठक के दौरान गत दिवस कांग्रेस भवन में हुए प्रकरण पर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने व्यक्तिगत व राजनीतिक स्वार्थ में कुछ ऐसे कदम उठा रहे हैं, जो पार्टी की एकजुटता को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। खोवाल ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस को एकजुट करने की जरूरत है। बहन कुमारी सैलजा ने भी यही संदेश दिया है कि स्वहित की बजाए पार्टी हित को सर्वोपरि रखा जाए। इसलिए हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना, जिससे पार्टी की गरिमा को ठेस पहुंचे।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
बैठक में एडवोकेट रतन सिंह पानु के अलावा पवन तुंदवाल, स्वेता शर्मा, कुलवंत सैनी, आरके बामल, पंकज जिंदल, विपिन सलेमगढ़, विवेक भार्गव, बलबीर कटारिया, ओमप्रकाश धतरवाल, सतीश शर्मा, सत्यवान जांगड़ा, धर्मबीर खीचड़, अजय कुलाना, साहिल लाडूना सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।


Posted On : 29 April, 2022