बिजली की भारी कमी व अनशेड्यूल्ड कट के कारण प्रदेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा उद्योगों में उत्पादन कम हो गया है- बजरंग गर्ग

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने उद्योगपति व व्यापारियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों में 12 घंटे बिजली कट लगाने व उद्योगों में अनशेड्यूल कट बार-बार लगाने से उद्योगों में लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादन घट गया है जबकि उद्योगों में बिजली कट का कोई समय नहीं है। कभी 1 घंटे कभी 2 घंटे कभी किसी भी वक्त बिजली कट लगा दिया जाता है, जिसके कारण उद्योगों में उत्पादन कम व खर्चा ज्यादा हो रहा है जिसके कारण हरियाणा में लगातार उद्योग धंधे नुकसान में चल रहे है। श्री गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि प्रदेश में उद्योगों को बचाने के लिए उद्योगपतियों को विशेष पैकेज दे और बिजली की कमी के कारण जो उद्योगों को नुकसान हो रहा है उस नुकसान की सरकार को भरपाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों पर गहरा संकट आने से उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी व मजदूर भी बेरोजगार हो रहे हैं, काफी उद्योग ईकाईयां बंद होने के कगार पर है जिसके कारण मजदूरों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है ऊपर से सरकार द्वारा भारी गर्मी में शहर व गांवों में भारी बिजली की कटौती करने से जनता बड़ी भारी परेशान है। यहां तक की पीने के पानी की भी किल्लत होती जा रही है। सरकार को बिजली की कमी को तुरंत प्रभाव से दूर करना चाहिए। सरकार को उद्योग, शहर व गांवों में रेगुलर बिजली सप्लाई देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए और बिजली के बार-बार कट लगाने की बजाए बिजली  में अगर सरकार को कट लगाना पड़े तो उसका शेड्यूल निर्धारित किया जाए ताकि उद्योगपति व आम जनता को बार-बार परेशानी का सामना ना करना पड़े।


Posted On : 29 April, 2022