निर्मल सरोवर परियोजना द्वारा 111 तालाबों का किया जाएगा पुनरुद्धार

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे परियोजना का शुभारंभ
     निर्मल सरोवर परियोजना के तहत 1 मई से जिले में चिन्हित किए गए विभिन्न तालाबों के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। परियोजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में 111 तालाबों का पुनरुद्धार किया जाना है, जिनमें हिसार के भी 8 तालाब चिन्हित किये गए हैं।
वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्मल सरोवर परियोजना के तहत खंड आदमपुर के गांव सदलपुर, खंड हिसार प्रथम के गांव अलीपुर, खंड हांसी प्रथम के गांव सोरखी, खंड नारनौंद के गांव माजरा, खंड उकलाना के गांव पाबड़ा, खंड हिसार प्रथम के गांव गंगवा व मंगाली झारा तथा हिसार शहर में तालाबों का पुनरुद्धार किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 मई को प्रात: 11 बजे सोनीपत जिले से निर्मल सरोवर परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी 111 चिन्हित स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में जिले के चिन्हित किए गए विभिन्न 8 तालाबों के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ को निर्देश दिए कि सभी चिन्हित स्थलों पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, पंचायती राज विभाग के अधीक्षक अभियंता यशवीर पंवार, कार्यकारी अभियंता पेशल कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग से सहायक दिलबाग सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 29 April, 2022