5 मई को विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को वितरित किये जाएंगे टैब

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी 5 मई को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 356 विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को टैब वितरित करेंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग नेे बताया कि मुफ्त टैब योजना के तहत उपायुक्त द्वारा प्रथम चरण में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सुशीला भवन) की 10वीं कक्षा की 93 छात्राओं तथा 12वीं कक्षा की 293 छात्राओं तथा 24 प्राध्यापकों को टैब वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैब वितरित करने के कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में 5 मई को प्रात: 11 बजे  विद्यार्थियों को टैब वितरित करके करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रदेशभर में आयोजित होने वाले समारोह में सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में चिन्हित किए गए स्कूलों के विद्यार्थियों से सीधे तौर पर जुडक़र संवाद (वार्तालाप) भी करेंगे।


Posted On : 28 April, 2022