हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: वैश्य समाज प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अग्रोहा के विकास पर गंभीरता से विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि लाधड़ी टोल को हटाने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है क्योंकि लाधडी टोल माय्यड़ टोल से लगभग 32 किलोमीटर में पड़ता है। जबकि दूसरे टोल की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर तक होनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में जो सर्विस लाइन अधूरी पड़ी है जिसके कारण अनेकों बार एक्सीडेंट होने से लगभग 13 व्यक्ति अपनी जान गवा चुके हैं और अनेकों लोग घायल हो चुके हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से सर्विस लाईन का काम पूरा करना चाहिए। सर्विस लाईन का काम पूरा ना करने पर जो भी सरकारी अधिकारी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण अनेकों व्यक्तियों की जान जाने से जनता में बड़ा भारी रोष है। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा के आसपास नेशनल हाईवे पर लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है जिसके कारण एक्सीडेंट व लूटपाट होने का 24 घंटे खतरा बना रहता है। सरकार को इस समस्याओं का समाधान तुरंत करना चाहिए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Posted On : 28 April, 2022