हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: दान इच्छा से दिया जाता है, जबरन नहीं
अखिल भारतीय राजीव गांधी पंचायत राज संगठन हिसार लोकसभा क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी ज्याणी ने कहा है कि किसान अपनी तूड़ी कहीं भी भेज सकता है। इसके लिए बीजेपी सरकार अंधा कानून बनाकर बाध्य नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में तूड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के बीजेपी सरकार का फैसला एक तुगलकी फरमान है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
ज्याणी ने कहा कि गेहूं के सीजन में किसान पहले से ही बड़ा घाटा सहन कर चुका है। इस वर्ष बेमौसमी बरसात के कारण और गर्मी जल्दी आने से गेहूं की फसल प्रति एकड़ 15 से 20 मण कम पैदावार हुई है। किसानों की कई जगह तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और कहीं पर 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार दूसरे राज्यों में तूड़ी की सप्लाई नहीं होने देना चाहती तो किसानों की तूड़ी भी सरकार खरीदे और गौशालाओं में भेजने का काम करे। पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों द्वारा इस मामले में अधिकारियों द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है और दूसरे राज्यों में अपने रिश्तेदारों के पास भेजी जा रही तूड़ी की गाडिय़ों के जबरदस्ती चालान किए जा रहे हैं। सरकार के इस तरह के फैसले को सहन नहीं किया जाएगा और कांग्रेस इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन शुरू करने पर मजबूर हो जाएगी। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। सरकार इस तरह के तुगलकी फरमानों को तुरंत प्रभाव से वापस ले।
Posted On : 28 April, 2022