हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ग्रामीण आंचल के पाठकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उनके घरद्वार पर ही पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न 51 गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए मुख्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। गांव के सार्वजनिक स्थल पर स्थापित की जाने वाली प्रत्येक पुस्तकालय में दो कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा तथा 20 कुर्सिया रखी जाएंगी। पुस्तकालयों में पाठकों के लिए प्रतियोगिताओं से संबंधित, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, निबंध लेखन सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं समाचार पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। पुस्तकालय में उन्होंने बताया कि गांव अग्रोहा, आर्य नगर, बधावड़, बालक, डाटा, धांसु, डोभी, घिराए, गुराना, कैमरी, कालीरावण, खांडा खेडी, खरक पूनिया, कोथ कलां, कुलेरी, लोहारी राघों, मतलोड़ा, मसूदपुर, मिर्चपुर, मिर्जापुर, मोहब्बतपुर, न्याणा, पुथी समैन, ढाणी रायपुर, राजली, दड़ौली, सिसाय बोलान, सिसाय कालीरावण, सुलतानपुर, थुराना, उगालन, उमरा, कापड़ो, बिठमड़ा, खेदड़, पाबड़ा, पेटवाड़, सीसवाल, नंगथला, बालसमंद, चुली बागडियान, बरवाला, हांसी, लाड़वा, नारनौंद, आदमपुर मंडी, उकलाना मंडी, हांसी द्वितीय, बीड, पटेल नगर तथा सिवानी में पुस्तकालय खोला जाएगा।
जिले के वरिष्ठ पुस्तकाध्यक्ष हरीश चंद्र ने बताया कि संबंधित गांवों के ग्राम सचिव पुस्तकालय स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित कर उनके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि पुस्तकालय स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ की जा सके।
Posted On : 28 April, 2022