हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: सडक़ सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले 3954 वाहनों के मास मार्च 2022 के दौरान चालान किए गए।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हांसी व हिसार में मार्च मास के दौरान बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने वाले दो पहिया वाहनों के 972 चालान किए गए। बिना सीट बेल्ट के 317, ओवरस्पीड के 226, रैड लाइट जंप करने वाले वाहनों के 2, ओवर लोडिंग वाहनों के 213, गलत पार्किंग 323 तथा गलत ड्राइविंग करने वाले 651 वाहनों के चालान किए गए। इसके अतिरिक्त नशा करके वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के 7 तथा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के अन्य 1243 चालान भी किए गए। सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत वाहन चालकों के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चालक को वाहन चलाते समय मापदंडों की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए ताकि दिन-प्रतिदिन होने वाली सडक़ दुर्घटना पर अकुंश लगाया जा सके।
Posted On : 27 April, 2022