प्रोपर्टी टैक्स की त्रुटियां ठीक करने के लिए मॉडल टाउन में कैंप : डा. वैभव बिदानी

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: शहर के नागरिक करवा सकेंगे प्रोपर्टी टैक्स में हुई त्रुटियां! ठीक करवाने के लिए मॉडल टाउन मार्केट स्थित योग आश्रम में 27 अप्रैल को कैंप लगाया जाएगा। इसमें पहुंचकर नागरिक अपने प्रोपर्टी बिलों में आई त्रुटियां ठीक करवा सकते हैं।
युवा भाजपा नेता डा. वैभव बिदानी ने बताया कि त्रुटियां ठीक करने के लिए सर्वे एजेंसी के कर्मचारी इस कैंप में उपस्थित रहेंगे। कैंप में एमसी कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, अर्बन एस्टेट, सूर्य नगर, सेक्टर 9—11, सेक्टर 13, मॉडल टाउन, सेक्टर 16—17, पीएलए सहित शहर के अन्य क्षेत्रों के नागरिक पहुंचकर अपने प्रोपर्टी बिल ठीक करवा सकते हैं। इसके लिए नागरिकों को रजिस्ट्री की फ़ोटो कॉपी, फ़ैमिली आईडी, पुरानी प्रॉपर्टी टैक्स की फ़ोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और निगम से आया नोटिस साथ लाना होगा। कैंप का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से 30 अप्रैल के बाद कोई त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी।


Posted On : 27 April, 2022