गैस सिलेंडर फटकर प्रौढ़ा की हुई मौत, घायल हुए 2

कोलकाता , संजय साहा : घर में चल रही थी मां की बरसी के लिए खाना बनाने का काम। दो भाबियों के साथ उस समय किचेन में काम कर रही थी ननदन भी। अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट होने पर आग से झुलसकर घायल हो गए तीनों प्रौढ़ा। रात को मौत हो गई उनमें से ही एक की। बाकियों के हालत भी संकटजनक है। सोमवार सुबह यह घटना घटी बारानगर की नेताजी कॉलोनी में। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृत महिला के नाम बीना दास(52)। आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी ईलाज चल रहा था। उनकी शरीर की लगभग पूरा ही जल गया था। दूसरे तरफ एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती है रमा कर्मकार और झूमा दास। उन दोनों के भी शरीर की 80 से 90 प्रतिशत जल गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, बरानगर में नेताजी कॉलोनी की ए के मुखर्जी रोड पर स्थित एक तीन तल्ला मकान में अपना परिवार लेके रहते है दो भाई, शिवनारायण दास और देवेश दास।उनलोगो के साथ ही रहती है रमा देवी। इस दिन अनलोगो के मां की बरसी के कारण रिश्तेदारों के लिए दोपहर का खाने की व्यवस्था की गई थी। मकान के दूसरी तल्ला की किचेन में तीन प्रौढ़ा मिलकर काम कर रही थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक विस्फोट की आवाज़ से पूरी इलाका कांप उठी। उस मकान कि ऑपोजिट मकान के निवासी, डॉक्टर समीर पाल ने कहा, "घर में रोगी देख रहा था। अचानक विस्फोट की आवाज़ सुनकर बाहर निकलकर देखा, अनलोगो की मकान कि दूसरे तल्ला में आग लग गई है"। इसके बाद तुरन्त ही समीर बाबू ने दमकल को खबर दिया। दमकल कि एक इंजिन आकर आग बुझाने का काम किया। आग से जली हुई हालत में तीनों प्रौढ़ा को उद्धार करके जल्द ही अस्पताल ले जाया गया। बीना देवी को आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जाने पर भी रात को वहीं उनकी मौत हो गई।


Posted on : 27, April, 2022