जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए किसान अपनाएं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली : उपायुक्त

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने किसानों से जल संरक्षण में सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई की तकनीक जल संरक्षण में अहम साबित हो सकती है। इसको अपनाकर किसान कम पानी में भी अच्छी पैदावार के साथ-साथ पानी की भी बचत कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या हो जाती है। इसलिए सभी नागरिकों को जल संरक्षण की दिशा में एकजुट होकर काम करना होगा। सरकार द्वारा भी जल सरक्षंण को लेकर विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं तथा लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि सरकार की सूक्ष्म सिंचाई से संबंधित ऐसी ही एक योजना है, जिसका लाभ उठाकर किसान ना केवल पानी की बचत करने में सहयोग कर सकते हैं बल्कि कम पानी में अच्छा उत्पादन भी ले सकते हैं। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाकर 70 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है।


Posted On : 26 April, 2022