हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में एक लाख 56 हजार 654 लाभार्थी किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि योजना के तहत लाभ पात्र किसानों को प्रतिमाह 500 रुपये के हिसाब से राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि उक्त राशि का भुगतान किसानों को तीन किस्तों के माध्यम से प्रति किस्त 2 हजार रुपये के हिसाब से दिया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को अब तक 10 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में प्रथम किस्त 98 हजार 812 किसानों को दी गई थी लेकिन अब किसानों की संख्या बढक़र एक लाख 56 हजार 654 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले के 270.992 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
Posted On : 26 April, 2022