हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जिले में बाढ़ बचाव हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मानसून सीजन में जलभराव वाले क्षेत्रों से शीघ्र पानी की निकासी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में समुचित प्रबंध करने की भी हिदायत दी।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ड्रेनों की सफाई, पम्पिंग सैट एवं मशीनरी का प्रबंध शीघ्र करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर विभाग द्वारा सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 236 डिवाटरिंग पम्पस् हैं, जिनमें 60 मोबाइल डीजल पंप, 70 मोबाइल इलेक्ट्रिक पंप तथा 106 वचुर्अल ट्रिब्यूट पंप शामिल हैं। इन पंपों के माध्यम से 1150 क्यूसेक पानी की निकासी की जा सकती है।
इस अवसर पर एसडीएम बरवाला राजेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता संदीप माथुर, दलबीर ढिलो, नीरज भारद्वाज, एसडीओ धीरज दूहन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 26 April, 2022