हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थिल वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि नियमों की अवेहलना करने एवं तेज गति से वाहन चलाने से सडक़ दुर्घटनाएं होती है, इसलिए पुलिस विभाग के अधिकारी तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संभावित दुर्घटना क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, सफेद पट्टिïका और ट्रैफिक लाइट लगाई जाएं, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लोक निर्माण विभाग एवं एनएचआईए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर अपनी कार्यवाही शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने बताया कि जिले में विभिन्न सडक़ मार्गो की मरम्मत करवाने की आवश्यकता हैं, जिनमें मिल गेट रोड, बरवाला चुंगी रोड, चौधरीवास के नजदीक, मुकलान, हांसी मेन रोड़, हिसार से घुडसाल रोड़, पड़ाव चौक, हिसार बाईपास, टोहाना से सुर्यवाला, बिठमड़ा से बनभौरी, हिसार से रोहतक एनएच-9 तथा पाबड़ा से खेदड़ सडक़ मार्ग शामिल हैं।
इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नगराधीश विजया मलिक, उप-पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र लांबा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 26 April, 2022