हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: डीएवी स्कूल कैमरी रोड से आधार हॉस्पिटल डाबडा रोड की तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 3 किलो मीटर का रफ़ कास्ट एस्टीमेट बना कर रास्ता बनवाने के प्रयास के रस्ते को कैमरी रोड ओवर ब्रिज रेलवे लाइन के ऊपर कार्य होने के समय वैकल्किप रास्ता बनवाए जाये I हिसार लोक निर्माण विभाग द्वारा लाइन के कुछ मीटर दूरी पर 16- 17 से डीएवी स्कूल कैमरी रोड जाने के लिए बनाए जा रहे वैली पुल की सेक्टर 16-17 वासियों को जरूरत थी यहां से लगभग डेढ़ 2 किलोमीटर पर गौशाला से सुबह-शाम दूध लेने वाले व गौशाला के सामने बालसमंद ट्रिब्यूटरी नहर के ऊपर बने वैकल्पिक रास्ते की जगह पर वैली ब्रिज नहर के दोनों साइड पैड़ी बनाकर पैदल राहगीरों के लिए बनवाने की अति शीघ्र आवश्यकता है । वर्षों से सेक्टर 16 17 वासी गौशाला से सुबह-शाम दूध लेने वाले व सैकड़ों राहगीर गौशाला के सामने बालसमंद ट्रिब्यूटरी नहर के ऊपर बने वैकल्पिक रास्ते की जगह पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लाइन के कुछ मीटर दूरी पर 16/ 17 से डीएवी स्कूल कैमरी रोड जाने के लिए बनाए जा रहे वैली पुल को पैड़ी लगाकर पैदल राहगीरों के लिए बनवाने के लिए समाजसेवी योगराज शर्मा ने हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सोपा ।मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सोपे ज्ञापन की प्रतिलिपि लोकसभा क्षेत्र हिसार के सांसद बिरजेंदर सिंह,हरियाणा विधान सभा, स्पीकर रणबीर गंगवा, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री, हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, हिसार के आयुक्त चंद्रशेखर, हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को भी भेजी ।
यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों के खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी । योगराज शर्मा ने कहा की डीएवी स्कूल कैमरी रोड से सेक्टर 16 /17 हिसार को जोड़ने के लिए डीएवी स्कूल कैमरी रोड की सड़क को 10 मीटर चौड़ी सड़क दोनों साइड फुटपाथ सड़क को रास्ता जोड़ने के लिए बनवाने के लिए डीएवी स्कूल कैमरी रोड सड़क को चौड़ा किए बिना जोड़ना जनवरी 2020 डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेशों पर तत्कालीन चीफ इंजीनियर निहाल सिंह की साइट विजिट व इच्छा उपरांत , कंसलटेंट जी.एल. वर्मा की साइट विजिट 13 फरवरी 2020 की रिपोर्ट व ड्राइंग के अनुसार डीएवी स्कूल कैमरी रोड सड़क को चौड़ा किए बिना वैली ब्रिज सेक्टर 16-17 व कैमरी रोड के लिए बनाना लोक निर्माण विभाग द्वारा समाजसेवी योगराज शर्मा के 2017 प्रयासों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2017 से गलत तर्क, आंकड़े व रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री को प्रस्तुत को ठीक दर्शाने के लिए लोक निर्माण विभाग का षड्यंत्र जनता को परेशान करो ताकि विरोध करें कि डीएवी स्कूल कैमरी रोड सड़क का रास्ता सेक्टर 16-17 हिसार कभी ना बनाये जाने की मांग करे I यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों के खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी । योगराज शर्मा ने कहा की डीएवी स्कूल कैमरी रोड से सेक्टर 16 /17 हिसार को जोड़ने के लिए डीएवी स्कूल कैमरी रोड की सड़क को 10 मीटर चौड़ी सड़क दोनों साइड फुटपाथ सड़क को रास्ता जोड़ने के लिए बनवाने के लिए डीएवी स्कूल कैमरी रोड सड़क को चौड़ा किए बिना जोड़ना जनवरी 2020 डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेशों पर तत्कालीन चीफ इंजीनियर निहाल सिंह की साइट विजिट व इच्छा उपरांत , कंसलटेंट जी.एल. वर्मा की साइट विजिट 13 फरवरी 2020 की रिपोर्ट व ड्राइंग के अनुसार डीएवी स्कूल कैमरी रोड सड़क को चौड़ा किए बिना वैली ब्रिज सेक्टर 16-17 व कैमरी रोड के लिए बनाना लोक निर्माण विभाग द्वारा समाजसेवी योगराज शर्मा के 2017 प्रयासों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2017 से गलत तर्क, आंकड़े व रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री को प्रस्तुत को ठीक दर्शाने के लिए लोक निर्माण विभाग का षड्यंत्र जनता को परेशान करो ताकि विरोध करें कि डीएवी स्कूल कैमरी रोड सड़क का रास्ता सेक्टर 16-17 हिसार कभी ना बनाये जाने की मांग करे I समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया की 9 जुलाई 2019 को समाजसेवी योगराज शर्मा ने तत्कालीन मंडल आयुक्त विनय सिंह को आरओबी सेक्टर 16-17 से कैमरी रोड आने-जाने के लिए बनाये जा रहे आरओबी के साथ यू टर्न सर्विस रोड की चौड़ाई बहुत कम होने से ट्रेक्टर ट्राली, बस, ट्रक व ट्राला के लिए रास्ता बंद होने की जानकारी दी। इनको कैमरी रोड पुलिस नाके से आरओबी आने-जाने के लिए कैम्प चौक, फव्वारा चौक, सैक्रिटिएट, लाल बत्ती चौक साऊथ बाई पास, बाई पास का लगभग 6 किलोमीटर से अधिक का सफर करना पड़ेगा। हॉकी खेल व खिलाडिय़ों के खेल की सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने राज्यपाल के पत्र पर आलोक निगम, एसीएस पीडब्ल्यू (बी एंड आर) आर्कीटेक्चर विभाग द्वारा योगराज शर्मा के 12 जनवरी को लिख गए पत्र वर्टीकल क्लीरेंस फरोम 6.55 मीटर से 8.16 मीटर आरओबी सेक्टर 16-17, साऊथ बाई पास बालसमन्द डिस्ट्रीब्यूटरी हिसार पर पुल बनाकर सैक्टर 16-17 हिसार से डी.ए.वी. स्कूल कैमरी रोड हिसार की तरफ जाने के लिए सीधा व छोटा रास्ते के लिए ग्रीवेंसिस योगराज से सुनने के लिए मंडल आयुक्त हिसार चेयरमैन, उपायुक्त हिसार मैम्बर, एसई पीडब्ल्यूडी बीएंड हिसार मैम्बर व एक्सइन पीडब्ल्यूडी बीएंड हिसार मैम्बर की कमेटी 01-02-2019 को बनाई गई। शर्मा ने कहा कि जहां से आरओबी शुरु होगा, वहां नहर बालसमन्द डिस्ट्रीब्यूटरी व सडक़ लगभग बराबर है परंतु रेलवे लाईन बहुत पुराने बने साईफन पर है जिसकी लगभग 2 मीटर नहर से नीचा होने के कारण रास्ता मिलने में कठिनाई आ रही है। अगर मौके पर रेलवे के अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जाकर रेलवे लाईन को साइफन से हटाकर नहर के ऊपर पुल बनाकर/स्लैब बनाकर रेलवे लाइन को ऊपर उठाया जा सकता है जिससे साइफन की वजह से साइफन में बार-बार अवरोध की स्थिति में क्षेत्र की जनता पानी से भयभीत रहती है व आगे जाने वाले पानी में भी रुकावट आती है। इसके लिए कार्य करते तो डीएवी स्कूल कैमरी रोड हिसार से सेक्टर 16-17 आरओबी के नीचे से रास्ते के लिए आरओबी की हाईट बढ़ाने का खर्चा नहीं पड़ता जिसकी समीक्षा की जा रही है। जनता को सैक्टर 16-17 से डी.ए.वी. स्कूल, कैमरी रोड़ के आने जाने के लिए सीधा व छोटा रास्ता मिल सकता है। परन्तु पी.ड्ब्ल्यू.डी. के अधिकारियों द्वारा मजबूरन जनता को 2 आर.ओ.बी. के ऊपर से आने जाने के लिए सौंपा जा रहा है। तत्कालीन आर.के. गांधी ई.डी. हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डवैलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड पंचकूला के पद पर होते हुए मौके पर जाकर जनता को सैक्टर 16-17 से डी.ए.वी. स्कूल, कैमरी रोड के आने जाने के लिए सीधा व छोटा रास्ता मिल सकता है, पुष्टि की थी। तत्कालीन.आयुक्त महोदय ने आरओबी सेक्टर 16-17, साऊथ बाई पास बालसमन्द डिस्ट्रीब्यूटरी हिसार पर पुल बनाकर सैक्टर 16-17 हिसार से डी.ए.वी. स्कूल कैमरी रोड हिसार की तरफ जाने के लिए सीधा व छोटा रास्ते के लिए अगले 50 साल की योजना को देखते हुए होने वाली राशि का खर्च व सडक़ बनाने के रास्ते के लिए डी.ए.वी. स्कूल व सेक्टर 16-17 से और कितनी जमीन लेनी पड़ेगी, प्रस्तुत करने को कहा जिस पर एक्सईन विशाल ने आयुक्त महोदय से 10 दिनों का समय मांगा। बाद में एक सप्ताह का और समय मांगा। इस कार्य के लिए 12 जून को मीटिंग तय की गई। तबादला होने की वजह से तत्कालीन आयुक्त विनय सिंह मीटिंग नहीं ले पाए। उन्होंने उपायुक्त अशोक मीणा को मीटिंग लेने के लिए कहा था। 12 जून को मीटिंग के दौरान सैक्टर 16-17 हिसार से डी.ए.वी. स्कूल कैमरी रोड हिसार की तरफ जाने के लिए सीधा व छोटा रास्ता बनाने के लिए उपायुक्त अशोक मीणा को गुमराह किया गया। आयुक्त महोदय के ओदेशों पर पी.डब्ल्यू.डी. एक्सईन द्वारा बनाए गए। ब्यौरा होने वाली राशि का खर्च व सडक़ बनाने के रास्ते के लिए डी.ए.वी. स्कूल व सेक्टर 16-17 से और कितनी जमीन लेनी पड़ेगी, प्रस्तुत करने को कहा। जिस पर जनकारी मिली कि यह खर्च 30 करोड़ तक हो सकता है। आर.ओ.बी. सेक्टर 16-17 से कैमरी रोड आने जाने के लिए वाटर वक्र्स व नहर के बीच बनाई जाने वाली सर्विस रोड की चौडाई कम प्रतीत होती है जिसकी वजह से जनता को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ सकता है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर में बनने वाले आर.ओ.बी. पिल्लरों पर बनाने की कह रहे हैं परंतु यह बिना पिल्लरों का बन रहा है। परंतु लोक निर्माण विभाग ने तत्कालीन मंडल आयुक्त विनय सिंह की रिपोर्ट को लागू नहीं किया था।
Posted On : 26 April, 2022