हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अधिकारियों को साकेत कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र का सौंदर्यकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सोमवार को सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी सामुदायिक केंद्रों का प्राथमिकता के आधार पर सौंदर्यकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। साकेत कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्रों का रखरखाव समुचित ढंग से किया जाए, ताकि वैवाहिक एवं सामाजिक कार्यक्रम करने वाले व्यक्तियों को बेहतर उपयुक्त स्थल उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सामुदायिक केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि इनका रखरखाव समुचित ढंग से किया जा सके। नगर निगम आयुक्त ने डॉ कमल गुप्ता को शहर के विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह, जेई आरडी शर्मा, नरेंद्र कुमार, सफाई निरीक्षक राजकुमार, सुरेंद्र वर्मा, मीडिया एडवाइजर सुरेश गोयल धूपवाला, नरेश सिंगल, रामचंद्र गुप्ता, दीनदयाल गोरखपूरिया, हर्ष अग्रवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 26 April, 2022