लुधियाना, दीपक राज : सीमेंट के दाम में अच्छी- खासी बढ़ोतरी होने वाली है.जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सीमेंट के दाम 5-10 रुपए नहीं बल्कि सीधा 25-50 रुपए प्रति बोरी बढ़ने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो घर बनाने में आपको और ज्यादा खर्च वहन करना पड़ सकता है क्योंकि चिनाई से लेकर टाइल्स तक और ढलाई से लेकर पलस्तर तक हर जगह सीमेंट इस्तेमाल की जाती है। CRISIL द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से सीमेंट की कीमत में उछाल जारी है। बता दें कि पिछले एक साल में सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 390 रुपए तक बढ़ चुकी है, बावजूद इसके कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी हैं और अब 25-50 रुपए प्रति बोरी दाम बढने की खबर सामने आ रही है। सीमेंट के दाम बढ़ने के पीछे दो प्रमुख वजह है, पहला कच्चा तेल और दूसरा कोयला। मार्च में कच्चे तेल का भाव औसतन 115 डॉलर प्रति बैरल था वहीं दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कोयले के दाम बढ़े है। घरेलू स्तर पर डिमांड बढ़ने की वजह से इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया ने कोयले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस तरह Power और Fuel दोनों के भाव बढ़ने से सीमेंट के दाम में वृद्धि हो रही है। डीजल का भाव बढ़ने से सीमेंट की ढुलाई महंगी हो गई है जिसका असर सीमेंट के दाम पर देखने को मिल रहा है।
Posted On : 26 April, 2022