हरियाणा के इन आठ जिलों का गेहूं जाएगा विदेश,में हैफेड को खरीदने की मिली जिम्मेवारी

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: हैफेड प्रदेश के इन आठ जिलों का गेहूं एमएमपी से अधिक कीमत पर खरीदकर विदेश भेजा जाएगा । इन जिलों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, कुरुक्षेत्र, पानीपत तथा करनाल शामिल है। उक्त जिलों से गेहूं के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे। हैफेड के तय मानकों पर पहले पांच जिलों का गेहूं खरा उतरा। हालांकि कुरुक्षेत्र, पानीपत तथा करनाल के कुछ नमूने गुणवत्ता के मामले में फिट बैठे। ऐसे में उक्त जिलों के गेहूं को भी निर्यात के लिए चुना गया। एजेंसी आठों जिलों से दो लाख टन गेहूं खरीद करेगी। एजेंसी ने प्रति क्विंटल 2040 रुपये का मूल्य तय किया है। जबकि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रति क्विंटल 2015 रुपये है।


Posted On : 25 April, 2022