श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह के लिए डिप्टी स्पीकर ने श्रद्धालुओं के काफिले को किया रवाना

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रविवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र से श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह हेतु श्रद्धालुओं के काफिले को रवाना किया।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा श्री गुरू तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व ऐतिहासिक होगा। प्रकाश पर्व में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु समारोह में शिरकत करेंगे। भारत वर्ष ऋषि मुनियों, महापुरूषों एवं क्रांतिकारियों का देश है। उन्होंने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग, उनके त्याग, आदर्श एवं बलिदान को राष्टï्र सदैव याद रखेगा। राज्य सरकार द्वारा संतों एवं महापुरूषों के जन्मोत्सव इसलिए मनाए जा रहे हैं, ताकि उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति समाज और राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दे सके। श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ पानीपत के लिए रवाना हुए। उन्होंने नलवा विधानसभा क्षेत्र से राज्य स्तरीय समारोह में जाने वाले श्रद्धालुओं के काफिले को पानीपत के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, कुलदीप जांगडा, रॉकी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।


Posted On : 25 April, 2022