गांव मिर्चपूर में लगाए गए स्वास्थ्य मेला आयोजित

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव मिर्चपूर में लगाए गए खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक खंड में स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि रोगियों को उनके घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।
स्वास्थ्य मेले में वरिष्ठï चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं नि:शुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। विभाग द्वारा विभिन्न स्टालों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। आयुष विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल में योग क्रियाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों से निजात पाने की विधि के बारे में भी बताया जा रहा है। मेले में मिर्चपूर सहित आस-पास के गांव के रोगियों ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ तरूण, डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ विकास पुरी, डॉ विक्रम, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक चिकित्सक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 25 April, 2022