हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल 2022 को पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के आने-जाने व अन्य सुविधाओं को लेकर समुचित प्रबंध किए गए हैं।
प्रकाश पर्व हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वें राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व हेतु जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय परिसर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
24 अप्रैल को पानीपत में आयोजित होने वाले समारोह हेतु स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का फोन नंबर 01662-232692 तथा ई-मेल - ड्डस्रष्द्धह्यह्म्ञ्चद्धह्म्4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में सहायक पृथ्वी पाल सिंह (94160-80138), सुरेश कुमार निजी सचिव अतिरिक्त उपायुक्त (94660-60877), प्रदीप कुमार स्टेनो (72060-91408), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत रमेश कुमार (98965-65802) तथा नरेश बतरा (90345-19910) की डयूटी लगाई गई है। पृथ्वी पाल सिंह व सुरेश कुमार को कंट्रोल रूम का ओवर आल इंचार्ज नियुक्त किया गया है तथा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
Posted On : 25 April, 2022