विश्व मलेरिया दिवस पर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को रामपुरा मोहल्ला स्थित बीडी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला मलेरिया प्रभारी डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को मलेरिया रोग के लक्षणों और उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मलेरिया के बचाव, रोकथाम और इलाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने उत्कृष्ट और शानदार कलाकृतियां बनाकर मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर हैल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक, रमेश कुंडू, सुखबीर सिंह, राम दर्शन जांगड़ा, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद, सुनील शर्मा, बजरंग सोनी, मंगल सिंह, प्रमोद, नरेश, प्राध्यापिका अंजू अरोड़ा, प्रबंधक अमिता भूटानी, कमल भूटानी, कला अध्यापिका आशू, सीमा, रचना सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


Posted On : 25 April, 2022