लुधियाना, दीपक राज: लुधियाना के शिमलापुरी इलाके के के जे मॉडल स्कूल के पांचवी क्लास के बच्चे ने जिसका नाम अभिजीत जॉय है उसने अर्थ डे पर एक ड्राइंग बना कर लोगों को अर्थ डे पर एक संदेश को बताता है अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और वैश्विक जलवायु संकट को स्वीकार कर सकें। हर गुज़रते साल के साथ, जलवायु खराब होती जा रही है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। इस पर वो लोगो को जागरूक करने के संदेश को बताता है'वर्ल्ड अर्थ डे' यानी विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए। इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है। World Earth Day 2022: हर साल 22 अप्रैल का दिन 'वर्ल्ड अर्थ डे' के रूम में मनाया जाता है. धरती को हमारी मां माना जाता है।
Posted On : 25 April, 2022