प्रदेश की कानून व्यवस्था का निकला दिवालिया-एडवोकेट खोवाल

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: -हरियाणा में जल्द लागू किया जाए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट
     हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कड़ी चिंता जाहिर की है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने इसके लिए सीधे तौर पर गठबंधन सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दोषी ठहराया है।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि दो दिन पूर्व हिसार व गुरूग्राम में सरेआम बैंक व कैशवैन को लूटने की घटना की सनसनी खत्म भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को सोनीपत में अत्यंत सुरक्षित जगह माने जाने वाले कोर्ट परिसर में युवक को गोली मारने की घटना से प्रदेश की जनता पूरी तरह से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट परिसर जैसे सुरक्षित क्षेत्र में गोलीकांड हो सकता है तो अन्य गली चौराहों में सुरक्षा व्यवस्था का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था से अपराधियों के हौंसले बुलंद है और वे सरेआम ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर साफ बच निकलते हैं।एडवोकेट खोवाल ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़, चैन स्नेचिंग, लूटपाट सहित दर्जनों घटनाएं हर रोज घटित हो रही है, लेकिन सरकार व प्रशासन इन घटनाओं पर कोई कड़ी कार्रवाई करने की बजाए केवल बयानबाजी से मामला निपटा देते हैं।
बॉक्स-हर तरफ बना है अराजक माहौल
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से आम वर्ग में भय का माहौल बना हुआ है। इस अराजक माहौल में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सोनीपत कोर्ट परिसर में हुई घटना पर गहरा रोष जाहिर करते हुए कहा कि चैंबर के बाहर हुए इस गोलीकांड से अधिवक्तागण भी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए सरकार जल्द ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे ताकि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही पटरी से उतरी कानून व्यवस्था पर कड़ा संज्ञान ले और अपराधियों को नकेल कसे, जिससे हर वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कोई सशक्त कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


Posted on : 23 April, 2022