कल संचालित होगी सैकेण्डरी कक्षा की रद्द परीक्षाएं- बोर्ड अध्यक्ष

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2022 में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर रद्द हुई परीक्षाओं का संचालन 22 अप्रैल, 2022 को जिला मुख्यालय पर करवाया जाएगा तथा इस परीक्षा में 8,834 परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण तथा परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण सैकेण्डरी कक्षा की रद्द हुई विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का संचालन 22 अप्रैल, 2022 को दोपहर 12:30 से 3:00 बजे तक विभिन्न जिला मुख्यालय पर करवाया जाएगा, जिसमें जिला भिवानी में 05, फरीदाबाद में 01, गुरूग्राम में 02, हिसार में 04, झज्जर में 02, जीन्द में 01, कैथल में 01, रोहतक में 04, सोनीपत में 05, नूंह में 05, पलवल में 03 तथा चरखी दादरी में 01 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा संचालित होगी ।
उन्होंने बताया कि जिला भिवानी में परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सागवान की परीक्षा एस.के.एम.रा.व.मा.वि., भिवानी-11(बी-1) , परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., खानक की रद्द हुई विषय की परीक्षा एस.के.एम.रा.व.मा.वि., भिवानी-12 (बी-2), परीक्षा केन्द्र रा.उच्च विद्यालय थिलौड़ की परीक्षा रा.व.मा.वि., पालुवास, भिवानी-28, रा.व.मा.वि., पटौदी की परीक्षा पंडित सीताराम शास्त्री बाल गर्ल व.मा.वि., महम गेट भिवानी-36 एवं परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सोहनसंरा की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., भिवानी-7 पर आयोजित होगी। जिला चरखी दादरी के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सरूपगढ़ सन्तोर की परीक्षा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., चरखी-दादरी-3(बी-2) , जिला फरीदाबाद के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., फिरोजपुर कलां की परीक्षा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. एनआईटी न०-1 फरीदाबाद-23(बी-2) , जिला गुरूग्राम के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सोहना-4(बी-1) की परीक्षा रा.व.मा.वि., झाडसा-2 व सोहना-5 (बी-2) की परीक्षा जीवन ज्योति व.मा.वि., सैक्टर-4 गुरूग्राम-29(बी-2), जिला हिसार के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सातरोड़ कलां की परीक्षा रा.व.मा.वि., पटेल नगर हिसार-11 एवं रा.व.मा.वि., उमरा की परीक्षा पी.जी.एस.डी. व.मा.वि., हिसार-25(बी-1), परीक्षा केन्द्र करतार सिंह मैमोरियल व.मा.वि., बास-3 की परीक्षा जे.एन.आर्य.गल्र्स व.मा.वि., हिसार-19(बी-2) एवं रा.क.व.मा.वि., बास-5 की परीक्षा जाट व.मा.वि., फ व्वारा चौक हिसार-21 में आयोजित होगी।
इसी प्रकार जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., खानपुर खुर्द-1 की परीक्षा रा.व.मा.वि., झज्जर-6(बी-1) एवं रा.क.हाई स्कूल रोहद की परीक्षा रा.व.मा.वि., झज्जर-7, जिला जीन्द के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., लजवाना कलां की परीक्षा जाट व.मा.वि., जीन्द-11(बी-1), जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., फिरोजपूर नमक नूंह-15(बी-1) की परीक्षा चौ.मोहम्मद यशीन खान मेव व.मा.वि.नूंह-2(बी-2), परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., फिरोजपूर नमकनूंह-16(बी-2) की परीक्षा रा.व.मा.वि., नजदीक सब्जी मंडी नूंह-11(बी-1),  में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र हेप्पी मॉर्डन हाई स्कूल पून्हाना-10 की परीक्षा रा.व.मा.वि., नजदीक सब्जी मंडी नूंह-12(बी-2), परीक्षा केन्द्र नीकी मॉडल व.मा.वि., पिनंगवां -6(बी-1) की परीक्षा चौ.मोहम्मद यशीन खान मेव व.मा.वि.नूंह-1(बी-1) व परीक्षा केन्द्र नीकी मॉडल व.मा.वि., पिनंगवां -7(बी-2) की परीक्षा रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक-16(बी-2) पर संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि जिला पलवल के 03 परीक्षा केन्द्रों बृजराज पब्लिक व.मा.वि., भुलवाना होडल-28 की परीक्षा रा.व.मा.वि., आगरा चौक पलवल-13, रा.क.व.मा.वि., होडल-9(बी-1) की परीक्षा स्वामी विवेकानन्द व.मा.वि., पलवल-16(बी-1), आर.एस.व.मा.वि., होडल-15 की परीक्षा सरस्वती व.मा.वि., नजदीक जाट धर्मशाला पलवल-17(बी-1) पर आयोजित होगी। जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., लाखन माजरा की परीक्षा वी.के.एन.व.मा.वि., नीयर काठमंडी, रोहतक-28(बी-1) व परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., चिड़ी की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., मॉडल टाउन रोहतक-18(बी-1) एवं परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., चुलियाना की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., हिसार रोड़ रोहतक -44 पर संचालित होगी। इसी प्रकार जिला सोनीपत के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि.,आंवली-1 की परीक्षा गीता विद्या मन्दिर सोनीपत-12(बी-1) व परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., भैंसवाल कलां-2 की रद्द हुई विषय की परीक्षा रा.क.व.मा.वि.,सोनीपत-14, रा.व.मा.वि., भावड़-1 की परीक्षा गीता विद्या मन्दिर सोनीपत-13 (बी-2), रा.व.मा.वि., बनवासा की परीक्षा रा.व.मा.वि., मॉडल टाउन सोनीपत-15 तथा रा.क.व.मा.वि., मदीना की परीक्षा रा.व.मा.वि., जटवाडा-सोनीपत 45 में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अनुक्रमांक 1022347176 से 1022347192 तक 17 परीक्षार्थियों  की परीक्षा रा.व.मा.वि., कैथल-6(बी-1)  तथा  अनुक्रमांक 1022448692 की परीक्षा रा.क.व.मा.वि., मॉडल टाउन-18(बी-1) पर संचालित होनी है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में 12:15 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी, इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि बाह्य हस्तक्षेप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की जाएगी तथा परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अन्दर यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता मिलता है या नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Posted On : 23 April, 2022