सरस्वती संगीत महाविद्यालय & योगा सेंटर में क्रियात्मक परीक्षा हुई संपन्न

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय & योगा सेंटर में संगीत प्रारंभिका से लेकर संगीत विशारद तक की क्रियात्मक परीक्षा संपन्न की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के विषय गायन- वादन- नृत्य- कविता - फाइन आर्ट पेंटिंग/ड्राइंग  रहे। पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का मूल्यांकन किया गया और बताया कि केंद्र द्वारा संचालित परीक्षाओं के भारत तथा भारत के बाहर परीक्षा केंद्र नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं, और यह सभी परीक्षाएं सरकारी एवं गैर सरकारी पदों के लिए मान्य है। इस अवसर पर प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया कि यह डिग्री और डिप्लोमा विद्यार्थी पढ़ाई के साथ - साथ भी कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य संगीत का प्रचार एवं प्रसार करना है। साथ ही महाविद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस वर्ष से सरस्वती संगीत महाविद्यालय & योगा सेंटर में संगीत के साथ-साथ एक नया विषय योगा भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। योगा की परीक्षा भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम द्वारा की जाएगी। कोविड-19 के चलते महाविद्यालय में आए सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर भी चेक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या अविनाश कौर ने अपने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने आए हुए सभी शिक्षकों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।


Posted On : 23 April, 2022