हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत जिले में एक लाख 50 हजार 229 व्यक्तियों के प्रॉपर्टी कार्ड बनाए गए हैं।
वे लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्त आयुक्त पीके दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थीं। उन्होंने बताया कि जिले के 234 गांवों के एक लाख 50 हजार 229 व्यक्तियों के प्रॉपर्टी कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 147 गांवों के 55 हजार 356 कार्डों का वितरण भी करवाया जा चुका है। इसके अलावा जिले के 6 गांवों जिनमें गढ़ी, सुलतानपुर, बालसमंद, चौधरीवास, भैणी अकबरपुर व प्रभुवाला के मैप सर्वे ऑफ इंडिया को भेजे गए हैं जो कि लंबित हैं। उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को स्वामित्व योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को तत्परता से निपटाने के भी निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि स्वामित्व योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत व्यक्तियों को उनकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिलने के साथ-साथ बैंकों से ऋण तथा संपत्ति को लेकर होने वाले विवादों से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, सभी बीडीपीओ, विकास एवं पंचायत विभाग के उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
Posted On : 22 April, 2022