यातायात व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग को लेकर डॉ कमल गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:   शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अधिकारियों को शहर में वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के लिए पार्किंग की मार्किंग करने के निर्देश दिए हैं।
        वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पार्किंग की मार्किंग करने के लिए आयोजित की गई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में आईजी राकेश कुमार आर्य, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह तथा नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग सहित निगम एवं पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि शहर में वाहनों की पार्किंग की मार्किंग करने के लिए ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत सरकारी विभागों, निगमों एवं बोर्डों के कार्यालयों से की जाएगी। शहर में वाहनों की पार्किंग की मार्किंग करने के लिए विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों में की जाने वाली मार्किंग की शुरुआत शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से की जाएगी। शहर में स्थित सामुदायिक केंद्रों एवं श्मशान घाटों पर भी मार्किंग करने की व्यवस्था की जाएगी। मार्किंग निर्धारित करने के पश्चात इसकी अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे तथा चालान की अधिकतम राशि 300 रुपए निर्धारित की जाएगी। डॉ गुप्ता ने कहा कि मार्किंग करने से शहर के नागरिकों को बार-बार लगने वाले जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।
आईजी राकेश कुमार आर्य ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को बताया कि पार्किंग की मार्किंग करने के लिए प्रथम चरण में 6 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें मिराज सिनेमा पार्किंग, रैड स्क्वेयर मार्केट, गणेश मार्केट पार्किंग-प्रथम, पीएलए मार्केट व चौपाटी स्नैक्स (पीएलए) मार्केट व अर्बन एस्टेट पार्किंग शामिल है। दूसरे चरण में तालाकी गेट पार्किंग, 99 पार्किंग प्रथम व द्वितीय (पी), ग्रोवर मार्केट, ग्रीन स्क्वायर मार्केट पार्किंग, रैड स्क्वेयर मार्केट नजदीक बीएसएनएल पार्किंग तथा वीडियो मार्केट पार्किंग शामिल हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि सभी विभागों के कार्यालय परिसरों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र करवाई जाएगी ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उप-पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एवं अधिकारियों को विभाग द्वारा शहर में पार्किंग की मार्किंग करने के लिए चिन्हित किए गए विभिन्न 50 स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Posted On : 22 April, 2022