ड्राइविग के दौरान गति पर नियंत्रण रखें और स्कूल व कालेज के सामने से गुजरते समय बस की गति रखें धीमी

पठानकोट, संजय पुरी :  ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से पठानकोट बस स्टैंड पर ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर गुलशन और ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप में बस स्टैंड पर बस ड्राइवरों को जागरूक किया। एएसआइ प्रदीप कुमार ने बस ड्राइवरों को बताया कि ड्राइविग के दौरान गति पर नियंत्रण रखें और स्कूल व कालेज के सामने से गुजरते समय बस की गति धीमी रखें, क्योंकि किसी भी समय अचानक कोई विद्यार्थी स्कूल या कालेज से बाहर आ सकता हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी प्रकार शराब पीकर ड्राइविग न करें, ड्राइविग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, बस के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें व प्रेशर हार्न का इस्तेमाल न करें। इस मौके पर एएसआइ अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल हरनाम, राकेश, करण, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।


Posted On : 22 April, 2022