कोलकाता, संजय साहा: सड़क - दुर्घटना में मौत हो गई एक उच्च - माध्यमिक परीक्षार्थी की। बुरी तरह से घायल हुए और एक छात्र। मृत छात्र के नाम सायेद हालदार (17)। सैयद ईरफान आली नाम कि दूसरे छात्र को पैर में भारी चोट लगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महेशतला हाई स्कूल के दो उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी बुधवार परीक्षा के बाद, मोटर बाईक से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब पौने 2बजे पोस्ट ऑफिस के पास एक बालू लोड किया हुआ ट्रक के साथ टकराने पर दोनों ही रोड के साईड में नाले में जाकर गिरे। स्थानीय लोगों ने अनलोगो को नाले में से उद्धार किया। घटनास्थल पर ही सायेद की मौत हो गई। महेशतला थाना की पुलिस उस ट्रक को जप्त करने के साथ साथ वह मोटर बाईक को भी उद्धार करके थाना में ले आए। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के, दोनों छात्र के घर ही 22 नंबर वार्ड के जालखुरा हालदार पाड़ा में है। घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि, वह मोटर बाईक बहुत स्पीड से आ रही थी, उल्टा तरफ से बालू से भरी हुई वह ट्रक सामने आ गई और दोनों में मुंह के बल संघर्ष हो गई। महेशतला थाना ने बताया कि, एक्सीडेंट के बाद वह ट्रक भाग गई थी, सीसी टीवी फुटेज देखकर खिदिरपुर इलाका से उस ट्रक को जप्त किया गया। इस दिन अस्पताल में सायेद के चाचा हाकिम हालदार ने कहा,"पीछले पंद्रह दिन में हमारे परिवार के तीन लोगों कि दुर्घटना से मौत हो गई है। कुछि दिन पहले, मेरा एक भाई और उनके बेटे की मौत हुई थी और आज सायेद की मौत हुई"। परिवारवालों का कहना है कि, रोज बाईक से परीक्षा देने जा रहे थे और खत्म होने पर एकसाथ ही बाईक पर लौटते थे, पर आज कैसे यह हादसा हो गया वहीं समझ नहीं आ रहा है।
Posted On : 22 April, 2022