चौथी औद्योगिक क्रांति की स्थापना में बंगाल को मिल रहा है जापानी सहयोग

कोलकाता, अबीर बनर्जी:  कोलकाता में फिर एकबार बैठा हैं 'बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट'-'Bengal Global Business Summit' 
(बीजीबीएस) देश विदेशों से आया हुआ है, बहुत ही जाने माने उद्योगपति, मिल रहा है इनवेस्टमेंट का भरोसा2018 की बीजीबीएस में बंगाल गवर्नमेंट इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज और इंडस्ट्रियल चौथी औद्योगिक क्रांति को
प्रोमोट
करने की सोच लेकर चला था जो इस साल तैयार होकर ईस्टर्न इंडिया को सुबिधा दे रहा है।
जापानी
कंपनी फुजीसॉफ्ट और भारतीय कंपनी वारा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी,
3
डी प्रिंटिंग और आईओटी जैसी उभरती हुई टेक्नोलॉजीज के अपर ट्रेनिंग और सर्विसेज प्रदान कर रहा है।
आने
वाले दिनो में ये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देश को आगे बढ़ने में जरूर सहायता करेगा।
चित्र
में: श्री ताकुजी हसुई (ग्लोबल हेड फुजीसॉफ्ट - जापान) के साथ मैडम ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल)
Posted On : 21 April, 2022