हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी उपमंडल प्रशासन से मांग की है कि हांसी के सैनियान मोहल्ला निवासी अमित सैनी का चाय का खोखा जलने से हुए नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि चाय का खोखा जलने से अमित के परिवार के सामने रोजी—रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
मनोज राठी आज खोखा जलने से पीड़ित अमित सैनी से बातचीत कर रहे थे। अमित सैनी आर्थिक सहायता के लिए हांसी के एसडीएम के समक्ष गुहार लगाने पहुंचा था। मनोज राठी ने कहा कि अमित सैनी चाय का खोखा लगाकर अपना व परिवार का पालन—पोषण कर रहा था। वीरवार सुबह उसके चाय के खोखे में आग लग जाने से वह जलकर राख हो गया। अमित की आर्थिक हालत इतनी मजबूत नहीं है कि वह एक और खोखा तैयार करवाकर अपना काम शुरू कर सके। ऐसे में अमित के सामने परिवार की रोजी—रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मनोज राठी ने उपमंडल प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदार अमित की आर्थिक मदद की जाए ताकि वह अपना कारोबार फिर से शुरू कर सकें।