गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में जिले से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव 24 अप्रैल को पानीपत में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिलेभर से इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर गुरूओं का आशीर्वाद लेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हिंद की चादर गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव की तैयारियां जिलेभर में जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए विभिन्न पदाधिकारी अपनी ड्यूटियों के अनुसार श्रद्धालुओं से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में धार्मिक गुरूओं की जयंतियां उत्सव के रूप में मनाना सराहनीय कार्य है। पानीपत में 24 अप्रैल को आयोजित गुरू तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव कार्यक्रम देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का नाम ऐसे महापुरूषों में शुमार है, जिन्होंने देशवासियों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक—एक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में अपना हाथ बंटा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत धर्म गुरूओं की भूमि है और उन धर्म गुरूओं ने समय—समय पर धर्म की रक्षा के लिए किसी न किसी माध्यम से जनता में उर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि पानीपत में होने वाले कार्यक्रम में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रति श्रद्धालुओं में भारी जोश है। पानीपत जाने वाले श्रद्धालु जत्थों से संपर्क किया गया है, जिससे पता चलता है कि हजारों श्रद्धालु पानीपत पहुंचेंगे। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि हरियाणा सरकार की पहल पर होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।


Posted On : 21 April, 2022