हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा—जजपा सरकार में भ्रष्टाचार हावी है। सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता और अधिकारी जनता को धमकाकर भगा देते हैं।
मनोज राठी हांसी के एसडीएम कार्यालय के बाहर एसडीएम से मिलने आए उन युवकों से बातचीत कर रहे थे, जिन्हें ठेकेदार ने काम पर रखा था लेकिन पूरे पैसे दिए बिना ही निकाल दिया। उन्होंने कहा कि पानीपत में रहने वाले गुरूग्राम निवासी ठेकेदार सविन्द्र देशवाल उर्फ सोनू पुत्र कृष्ण ने हांसी के सेक्टर 5 व 6 में ट्यूबवैल से पानी सप्लाई के लिए चार युवकों को रखा था। इनसे कुछ समय काम करवाकर इनको काम से हटा दिया और जितने समय इन्होंने काम किया, उनका मेहनताना भी नहीं दिया। इन युवकों ने जब अपने पैसे मांगे तो ठेकेदार ने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व हांसी के विधायक विनोद भ्याणा का खास आदमी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कहा कि अपने मेहनताने के लिए जब ये युवक हांसी एसडीएम कार्यालय गये तो एसडीएम ने भी उन्हें धमकाकर भगा दिया।
मनोज राठी ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार हावी है। अधिकारी कार्यालयों में मिलते नहीं और यदि मिलते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती। हर कार्य के ठेके सरकार के खास लोगों ने ले रखे हैं जो काम करवाने के बाद युवकों, बेरोजगारों व मजदूरों का मेहनताना सरेआम खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि या तो अधिकारी जनता की सुनने के लिए अपने कार्यालयों में नहीं आते और यदि आ जाते हैं तो जनता की सुनवाई नहीं होती। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि यदि इन युवकों का मेहनताना जल्द नहीं दिलवाया गया तो वे इन युवकों के साथ कोई भी कड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
Posted On : 21 April, 2022