हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में ई-ऑफिस, सीएम विंडो, सोशल मीडिया, सीपी ग्राम्स (पीजी पोर्टल) तथा सरल पोर्टल की समीक्षा बारे जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की लंबित शिकायतों/कार्यों की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में फाइलों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस प्रणाली के तहत करना सुनिश्चित करें। इस प्रणाली के तहत प्रत्येक सप्ताह में प्रत्येक विभाग कम से कम पांच फाइलों का निपटान सुनिश्चित करें। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी और संबंधित व्यक्तियों को फाइल की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रणाली के तहत किए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सीएम विंडों के माध्यम से आने वाली शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। सीपी ग्राम पोर्टल तथा सीएम विंडों की समीक्षा करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग, बैंक, नगर निगम, नगर परिषद, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों के अधिकारी की गई कार्यवाही के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न विभागों/निगमों/बोर्डों की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार लोगों को प्रदत्त की जा रही सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि पोर्टल पर जिले का स्कोर घटकर 9.4 है, संबंधित अधिकारी इसे बढ़ाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का निपटारा भी पूरी गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में सरकार द्वारा जहां पहले 4 बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, अब इसमें 25 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। इसके लिए संबंधित विभाग के पास जो भी लंबित आवेदन हैं, उन पर तुरंत कार्यवाही कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम हांसी डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नगराधीश विजया मलिक, सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल सिंह, सीएमजीजीए अनुष्का मिश्रा, डीडीपीओ बलजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted On : 21 April, 2022