उपायुक्त ने स्कूली विद्यार्थियों को जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूली विद्यार्थियों को जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल अग्रोहा, राखीगढ़ी, एचएयू, जीजेयू, लुवास, राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, हर्बल पार्क इत्यादि स्थलों पर भ्रमण की रूपरेखा तैयार की गई है। उपायुक्त ने कहा कि हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत जिले में स्थापित केंद्र सरकार के संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा और उनका भ्रमण भी करवाया जाएगा।
बैठक में सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल सिंह, सीएमजीजीए कुस्तुब इरुकुला, अनुष्का मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, एचएयू, जीजेयू, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, थर्मल पावर प्लांट के प्रतिनिधि तथा वन अधिकारी पवन ग्रोवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On: 21 April, 2022