हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि घरेलू महिला कामगारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए मिशन चहक के तहत 10 मई को बरवाला में आठवां शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वे वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मिशन चहक कार्यक्रम से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बताया कि मिशन चहक के तहत हिसार में 6 व हांसी में 1 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से 1181 घरेलू महिला कामगारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पटेल नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित शिविर में 141 लाभार्थियों को, जहाजपुल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 227, अग्रसेन भवन में 125, आजाद नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में 130, सूर्या सेलिब्रेशन में 242 तथा हांसी के एसडी महिला कॉलेज में आयोजित शिविर में 316 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि मिशन चहक के तहत 10 मई को बरवाला में आयोजित होने वाले शिविर में प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, बाल संरक्षण विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, जिला न्यायवादी, बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों की स्टाले लगाई जाएगी। शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान, सहायक निदेशक एमएसएमई जनक कुमार, डिप्टी डायरेक्टर अशोक नैन, राहुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
Posted On : 21 April, 2022