जालौर जिले में तस्करी नकलची तथा वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की लगाम बेअसर

जालौर, लक्ष्मण भारती : जालौर जिले में तस्करी नकलची तथा वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की लगाम बेअसर है।  रोज जिले में सैकड़ों वाहनों की चोरी होती है।  जिसमें खुलासे के तौर पर कुस वाहनों का पर्दाफाश कर पुलिस लीपा पोती का काम कर अपनी पीठ थपथपा आती है।  जालौर जिले में कुछ तहसीलें ऐसी है जहां पर अगर आप अपना बाइक या गाड़ी छोड़कर जाएं और अगर आधे घंटे तक आपने वाहन की सुध नहीं ली तो आपका वाहन चोरी हो जाएगा।   ऐसी सैकड़ों घटनाएं आती है जिसमें की घटना रानीवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत #कोड़ी गांव से सामने आ रही है जिसमें किसान का नया ट्रैक्टर चोर द्वारा चोरी किया गया।  किसान लीला राम चौधरी अपनी ग्वार की फसल बेचने के लिए  प्राइवेट वाहन में भीनमाल गए।  उस समय पीछे से चोरों ने मौका देख कर ट्रैक्टर चोरी कर लिया ट्रैक्टर भीनमाल सीसीटीवी कैमरे के अनुसार दासपा रोड भीनमाल होते हुए गया है।  यह घटना आज सुबह की है।  कृपया इस फोटो को आगे से आगे शेयर करें ताकि एक गरीब किसान का ट्रैक्टर उसे मिल जाए।


Posted On : 21 April, 2022