उकलाना के गांव बुड्ढा खेड़ा स्थित एसटीपी में हुए हादसे की विस्तृत जांच कर दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही: मंत्री अनूप धानक

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी : मंत्री अनूप धानक
     प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि उकलाना के गांव बुड्ढा खेड़ा स्थित एसटीपी में हुए हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है और उनकी सरकार व प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। बुधवार को मृतकों के संस्कार के अवसर पर मंत्री अनूप धानक ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मृतक के परिजनों को श्रम कल्याण बोर्ड से 5-5 लाख रुपए, स्वैच्छिक कोटे से एक-एक लाख रुपये तथा संबंधित एजेंसी द्वारा 11-11 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। मंत्री अनूप धानक ने एडीसी हिसार, एसडीएम राजेंद्र सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन को पीड़ित परिवारों की मदद को लेकर जरूरी निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे एडीसी हिसार, एसडीएम राजेंद्र सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन से पीड़ित परिवारों की मदद को लेकर बातचीत की, जिसके बाद अधिकारियों ने संबंधित एजेंसी संचालक को भी हिदायत दी। मंत्री अनूप धानक रात्रि से ही लगातार ग्रामीणों के साथ संपर्क में रहे और दोपहर बाद दाह संस्कार में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब इस पीड़ित परिवार के साथ हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलवाई जाएगी। इस मौके पर जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, कैप्टन छाजू राम, अनिल बालकिया, शेरसिंह बतरा, राधिका गोदारा, हरीश गर्ग, सरदार गुरमुख सिंह, सतीश धानक, धूपसिंह थाकन, तुलसी राम, जगदीप कुंडू, स. गुरुशरण सिंह, संदीप खैरी, नन्हू राम, सुनील गर्ग, सुभाष सुरेवाला, जिले सिंह, जसबीर, प्रदीप काला, राजेश गोदारा, बिंदर बिठमड़ा, कैलाश, मेहर सिंह, जंगी आदि मौजूद थे।


Posted On : 21 April, 2022