हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को राजस्व, लोक निर्माण व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले की उकलाना, खेडी जालब, आदमपुर तथा बालसमंद तहसील में राजस्व विभाग के भवनों का एस्टीमेट बनाकर जल्द मुख्यालय भेजे जाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में बनाए जाने वाले नए प्रशासनिक भवन, पार्किंग स्थल, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालयों की शाखाओं, शौचालयों का नवीनीकरण, लघु सचिवालय की चारदीवारी तथा ईवीएम-वीवी पैट्स वेयर हाउस का निर्माण, हांसी में एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के रिहायशी भवनों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह को महाबीर स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल (तरण ताल) के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जगह का चयन करने के लिए स्थल का निरीक्षण करने की हिदायत दी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 21 April, 2022