हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को ऐसे स्थलों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जहां नशे संबंधित गतिविधियां हो रही हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। एनओसीओ आरडी के तहत आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को गश्त बढ़ाने के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की भी हिदायत दी गई। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए शिविर, पेंटिंग व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा। संबंधित विभागों के अधिकारियों को नशामुक्त अभियान के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट साथ लेकर आना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एएसपी कुशल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, राजकीय रेलवे पुलिस से डीएसपी गुरदयाल सिंह, इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह, एएसआई सीमा, सीनियर कंट्रोल अधिकारी रमन श्योराण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 21 April, 2022