हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार से तीन दिवसीय योग शिविर का आरंभ किया गया। लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना में आयोजित शिविर में योग विशेषज्ञ पूजा ने विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत प्रोटोकॉल अभ्यास करवाया। पतंजलि योग सेवा समिति से रोशन शर्मा, वीर सिंह, प्रदीप ने बच्चों के समक्ष सभी आसन व प्राणायाम करके दिखाएं। विद्यालय प्राचार्य आरती ने बच्चों को योग के शारीरिक व मानसिक लाभ बताएं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को प्रोटोकॉल शिविर ब्रह्मकुमारी आश्रम, ज्योति पुरा मोहल्ला व 22 अप्रैल को सेक्टर 1-4 पॉलीक्लिनिक में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन सरदार महेंद्र, शेर सिंह बैरागी व सूरजमुखी बैरागी उपस्थित थे।
Posted On : 21 April, 2022