कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने खंड बरवाला के विभिन्न गांवों में फसल कटाई प्रयोग का किया निरीक्षण

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ कुलदीप गौतम ने बुधवार को जिले के बरवाला खंड के विभिन्न गांवों में फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भू-परीक्षण के नमूने लेने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
    इसके उपरांत अतिरिक्त निदेशक ने लघु सचिवालय परिसर स्थित विभाग के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में किसानों के कल्याण अर्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  
उपनिदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर हिसार एवं उपमंडल कृषि अधिकारी विषय विशेषज्ञ, भू परीक्षण अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 21 April, 2022