कोलकाता, संजय साहा : घर से टहलने के लिए निकला हुआ एक अध्यापक की खून से लथपथ बॉडी उद्धार किया रेल पुलिस। पुलिस ने बताया मृत के नाम अभिजीत शर्मा राय (51)। पीछले सोमवार रात को बिधाननगर रोड रेल स्टेशन के एक नंबर आप लाईन पर उनकी बॉडी मिली। अभिजीत बाबू रहते थे दमदम कैंटोनमेंट की एन सी मित्र लेन कि एक बहुतल आवासन में। मंगलवार शाम को उनकी पत्नी ने बॉडी शनाक्त की, पर रात तक परिवारवालों ने कोई लिखित कॉम्प्लेन दर्ज नहीं कराई। रेल पुलिस एक अस्वाभाविक मौत की मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू की। वह अध्यापक दमदम कैंटोनमेंट से बिधाननगर स्टेशन के पास कैसे पहुंचे यह भी खोज कर रही है रेल पुलिस। परिवार वालों से बात करके रेल पुलिस को पता चला कि कुछ दिन से अभिजीत बाबू मानसिक अवसाद में थे, इसके लिए दवा भी ले रहे थे। अभिजीत बाबू मौलाना आजाद कॉलेज की अंग्रेजी विभाग के प्रधान थे बोलकर बताया उनके एक रिश्तेदार तीर्थंकर भट्टाचार्य। उनके पत्नी और एक बेटा भी है। बेटा दिल्ली में ग्रेजुएशन कोर्स कर रहा है। तीर्थंकर बाबू ने बताया रोज की तरह सोमवार भी शाम 7:00 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे अभिजीत बाबू। रोज लगभग एक घंटे में वह लौट आते थे। पर इस दिन बहुत देर तक नहीं आने पर परिवारवालों ने आसपास खोज किया, लेकिन ना मिलने पर वे लोग दमदम थाना में मिसिंग डायरी दर्ज कराएं। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि, बहुत देर तक कोई दुर्घटना की खबर ना मिलने पर वे लोग आश्वस्त थे की अभिजीत बाबू कहीं गए हुए हैं। तीर्थंकर बाबू ने कहा कि, "सुबह 11:00 बजे रेल पुलिस फोन करके बताया, बिधाननगर रोड स्टेशन के पास एक बॉडी मिली। उसके साथ बॉडी की फोटो भी भेजे पुलिस। शाम को उनकी पत्नी पहुंच कर बॉडी शनाक्त की"। रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार शायद लग रहा है ट्रेन से कट गई। रेल पुलिस ने बॉडी को उद्धार करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट से पुलिस को पता चला की वह अध्यापक की ट्रेन से कटकर ही मौत हुई। रेल पुलिस ने बताया कि उस समय कौन सा ट्रेन गई, या ड्राईवर और गार्ड कोई रिपोर्ट दिया की नहीं, कुछ मेमो हुआ कि नहीं, यह सारी विषय को लेकर तहकीकात चल रही है। परिवारवालों ने कहा कि अध्यापक कि मौत के बाद उनकी पत्नी बात करने कि हालत में नहीं है।
Posted On : 21 April, 2022