हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में हिसार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें सुखदा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अमित मेहता ने बताया वर्ष 2017 में 1.8 करोड लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई। 7 अप्रैल का दिन पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन के आव्हान पर विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस का नारा ‘एक बेहतर एवं स्वास्थ्य विश्व समुदाय की संरचना करना है। डॉ. अंकुर कामरा ने बताया कि हार्ट अटैक के उपचार में समय की एक एहम भूमिका है जनता में ये जागरूकता लानी जरूरी है। समय का महत्व समझते हुए ये आवश्यक है कि हम हार्ट अटैक के लक्षण को जल्द एवं सही पहचाने ताकि मरीज को जल्द एवं समय व्यर्थ ना करते हुए उपयुक्त हार्ट सेंटर पर लाया जा सके। डॉ अनुज गोयल ने एडवांस हार्ट अटैक मैनेजमेंट के बारे में बताया इस तकनीक के द्वारा ह्रदय से जुडी नसों में जटिल से जटिल व्लाकेज के बारे में पता लगाया जा सकता है एवं मरीज का इलाज और बेहतर तरीके से संभव हो पाता है।