हरियाणवी बोली को सम्मान दिलाने के लिए जनता को आगे आना होगा : विनय सिंघल

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणवी बोली की एक ऐसी इमेज बना दी गई है जिसके चलते इसे बोलने वाले को अनपढ़- गँवार समझा जाता है । मगर यह हरियाणा की अपनी बोली है और बहुत प्यारी बोली है इस बोली को सम्मान दिलाने के लिए खुद जनता को अपने घर से अलख को जगाना होगा ।  यह बात हरियाणवी फिल्म वेब सीरीज की सबसे बड़ी ओटीटी  ऐप- स्टेज के फाउंडर व सीईओ विनय सिंघल  हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही ।   हिसार के सनसिटी सिनेमा में  स्टेज ऐप पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ग्रुप -डी सीजन टू की  स्केनिंग के मौके पर पहुंचे थे। ग्रुप डी सीजन टू के लेखक व निर्देशक राजेश भादू ने कहा कि सीरीज का सीजन टू जनता की डिमांड पर लाना पड़ा ।  स्किनिंग के इस मौके पर फिल्म के कलाकार दीपक शर्मा , हरिओम कोशिक , स्टेज -ऐप के मार्केटिंग हैड कुणाल कुमरावत,  ऐप के कंटेंट के सलाहकार मनीष जोशी व हरियाणा इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े कलाकार मौजूद थे ।


Posted On : 20 April, 2022