पुण्डरी प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चला हुआ है और किसानों का एक-एक दाना गठबंधन की सरकार खरीद रही है

पुण्डरी, कैथल हरियाणा, ओमपाल ढांडा कौल : जननायक जनता पार्टी के जिला युवा उपाध्यक्ष ओमपाल ढांडा कौल ने बताया कि प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चला हुआ है और किसानों का एक-एक दाना गठबंधन की सरकार खरीद रही है और उम्मीद है कि गेंहू की खरीद की प्रक्रिया और उठान का कार्य इस महीने की लास्ट तक पूरा हो जाएगा । कौल ने बताया कि 60 प्रतिशत गेहूं गोदामों में पहुंचा दी गईं हैं। लेकिन पहले की सरकारों में गेंहू की खरीद में मई तक का की देरी होती थीं जिसे किसान भाईयो को बहुत परेशानी होती थी लेकिन अब किसानों को मंडी में कोई कोई भी परेशानी खरीद के बारे में नहीं आ रही, और समय पर पैसे का भुगतान हो रहा है किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंच रहा हैं। पिछली सरकारों की उपेक्षा  गठबंधन की सरकार ने अपने अधिक मंडियां खोलकर किसानों को सुविधा दी है। जिससे किसानों को गेहूं बेचने में कोई परेशानी ना आए,
जेजेपी के युवा जिला उपाध्यक्ष ओमपाल ढांडा कौल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों के सच्चे हितैषी हैं, गठबंधन की सरकार किसानों के साथ है। जहां भी आगजनी से किसानों का नुकसान हुआ है। उसकी स्पेशल स्पेशल गिरदावरी करवाकर उनको मुआवजा दिया जाएगा, जब तक उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गठबंधन में है किसानों के हितों को कोई भी आंच नहीं आने देंगे।


Posted On : 20 April, 2022