लोगों को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए आयोजित किए जाएंगे शिविर : सीजेएम विशाल

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी देने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कानूनी जागरूकता शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी के द्वारा मौलिक अधिकार एवं कत्र्तव्य, मुफ्त कानूनी सहसयता, लोक अदालत, मध्यस्थता, पीडि़त मुआवजा योजना, वरिष्ठï नागरिकों के अधिकार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता, नशामुक्त भारत अभियान तथा आज़्ाादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा हिसार एवं हांसी में 14 मई को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों के लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।


Posted On : 19 April, 2022