हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: शिरोमणि भगत धन्ना सेवा समिति की अध्यक्ष गायत्री देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल दिन वीरवार को जाट धर्मशाला हांसी में भगत धन्ना जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी । जिसमें सामाजिक कार्य करने वाले समाज में सद्भावना भाईचारा का संदेश देने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। तथा जरूरतमंद छात्रों को कॉपी किताबें व वर्दी आदि देकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा । गायत्री देवी ने बताया कि भगत धन्ना जी किसान प्रिय और गो भगत थे । उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति में लगा दिया था। सिर्फ भगत धन्ना जी ही ऐसे भगत थे जिनको श्री कृष्ण जी साक्षात रूप में दर्शन देते थे तथा जो भी वह मांगते थे उनको उसी समय प्रदान कर दिया जाता था। समिति के अध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा कि पूरे हरियाणा राजस्थान पंजाब सहित सम्पूर्ण किसान वर्ग फसल की बुवाई और कटाई के समय उनका नाम लेकर ही कार्य शुरू करते है । गुरु ग्रंथ साहिब में भक्त धन्ना जी की वाणियां दर्ज है । जिसमें उन्होंने भक्ति, प्रेम आपसी भाईचारा, दान- त्याग -तपस्या का वर्णन किया गया है ।गायत्री देवी ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को तथा भगत धन्ना जी के विचारों को मानने वालों और उनमें आस्था रखने वालों को 21 अप्रैल को हांसी की जाट धर्मशाला में पहुंचने का निमंत्रण दिया है। इस अवसर पर जादूगर एम एस सम्राट वीरेन्द्र वर्मा अपने जादू की कला दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
Posted On : 19 April, 2022